Back to Home About Us Contact Us Feedback
Back to Home Feedback Contact Us
 

प्राईवेट संस्थानों के साक्षात्कार में पूछा जाता है ?

  • अपने बारे में कुछ बताइए (यानी आप किस तरह के व्यक्ति हैं ?)
  • आपकी खूबियां क्या-क्या हैं ?
  • आपकी कमजोरियां क्या हैं ?
  • आपने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी ?
  • इस काम के लिए अपके पास पर्याप्त अनुभव है या नहीं (यानी आप हमारे लिए क्या कर सकते हैं ?)
  •  आपकी सबसे खास उपलब्धियां क्या हैं ?
  • आप किस किस्म के बॉस की तलाश में हैं ? (उत्तर: एक ऐसा मजबूत और सुयोग्य बॉस जो मुझे गाइड कर सके, साथ ही जो काम करने के लिए मुझे पर्याप्त स्वतंत्रता भी दे।)
  • क्या अप कुछ पूछना चाहेंगे ?
  • आप कैसे कह सकते हैं कि आप इस काम के लिए क्वालीफाइड हैं ?
  • आप आगे पढ़ाई करने के बजाय जॉब क्यों करना चाहते हैं ?
  • आप जॉब से क्या चाहते हैं-मनी, पावर या जॉब सेटिस्फेक्शन ?
  • काम के दौरान या फिर सामाजिक या निजी जीवन में कभी कोई समस्या आपने कैसे हल की, बताइए ?
  • कैरियर को लेकर आपकी दूरगामी योजनाएं क्या है ?
  • क्या आपकी विदेश जाने की कोई योजना है ?
  • क्या आप ओवरटाइम काम कर सकते हैं ?
  • आप सप्ताह में कितनी बार काम पर लेट पहुंचते हैं ?
  • क्या पारिवारिक कारणों से आपको अक्सर छुट्टी लेनी पड़ सकती है ?
  • पिछली कम्पनी के बॉस, कॉलेज के प्रोफेसर या पेरेंट्स के व्यवहार से कभी आपको दिली चोट पहुंची ?
  • रोजमर्रा की लाइफ में आपको कब-कब गुस्सा आता है ?
  • कम से कम ऐसे दो व्यक्तियों के नाम बताइए जिन्होंने आपके जीवन को अत्यधिक प्रभावित किया है ?
  • आपने कौन-कौन से ट्रेनिंग कोर्स अटैंड किए हैं ?
  • यदि आपको जॉब ऑफर किया जाए तो वह क्या वजह होगी जिसके चलते आप यह कम्पनी जॉइन करना चाहेंगे ?
  • जिस स्थान पर, जिस किसी भी पद के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। जैसे, किसी दुकान में आप ‘सेल्समैन’ हेतु इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आप को कुछ दिन पहले उस दुकान में जा कर मोटी-मोटी जानकारी एकत्रित करनी चाहिए जैसे, वहां कौन-कौन सी कम्पनियों का कपड़ा बिकता है या सिलेसिलाए सूट ;महिलाओं/आदमियों के एवं बाबा सूटद्ध भी बिकते हैं, बिक्री कितनी है, बिक्री बढ़ाने के लिए आप क्या सुझाव रख सकते हैं। मार्केट में दुकानदार की, दुकान की कितनी साख है।
  • यदि लड़कियां/महिलाएं रिसेप्शनिस्ट हेतु इंटरव्यू देने जा रही हैं तो उचित मेकअप करें तथा जीन या बढ़िया सिल्क की साड़ी पहनें। इसी प्रकार अध्यापन कार्य हेतु इंटरव्यू है तो हल्का मेकअप करें। महिलाओं के लिए हल्के रंग की सूती साड़ी तथा पुरुषों के लिए पैंटशर्ट इस पद हेतु उचित परिधान है।
  • इंटरव्यू देने जाते वक्त जो चीजें आपके साथ होनी चाहिए उनमें प्रमुख हैं-रिज्यूमे या बायोडाटा की तीन-चार प्रतियां, आपके कुछ पासपोर्ट साइज को नवीनतम फोटोग्राफस, प्रमाण-पत्रों की ओरिजिनल कॉपीज, अच्छा-सा पेन, कुछ सादे कागज और यह सब रखने के लिए एक साफ-सुथरी फाइल। आप जिन लोगों का रेफ्रेंस इंटरव्यू के समय देना चाहें उनके नाम-पते व काम आदि का विवरण पहले से ही टाइप कराके उसकी कुछ प्रतियां साथ ले जाए तो बेहतर होगा। आपका बैग या ब्रीफकेस साफ और प्रभावकारी होना चाहिए। तेज भारी ज्वैलरी, परफयूम या गहरे मेकअप से बचें। एचआरडी एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इंटरव्यू के समय मन में किसी तरह का तनाव नहीं रखना चाहिए। इसके बजाय इंटरव्यू को एक औपचारिक बातचीत ही समझे। सामने वाला भले ही कोई गलत बात कह रहा हो फिर भी उसकी बात को काटिए मत। इंटरव्यू पूरा होने के बाद अभिवादन करें यदि शुरूआत में हाथ मिलाया हो तो जाते समय भी हाथ मिलाइए। आप कितने समय के बाद पता करें, यह पूछ लेना अच्छा रहता है। इससे पता चलता है कि आप यह जॉब पाने के कितने इच्छुक हैं।

    साक्षात्कार में असफल क्यों ?
    साक्षात्कार में बातचीत करने के विशेष नियम
    प्राईवेट संस्थानों हेतु साक्षात्कार
    साक्षात्कार में सफलता हेतु पावर टिप्स
 
 
 
 

होम | हमारे बारे में | आपकी प्रतिक्रिया | आपके प्रश्न | हमसे संपर्क करें
India’s first career related website in Hindi.
Copyright © 2011, Career Salah.com