Back to Home About Us Contact Us Feedback
Back to Home Feedback Contact Us
 

 

माडलिंग के क्षेत्र मे कैरियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए ?
श्वेता सिह, अहमदाबाद (ई-मेल द्वारा)
माडलिंग करने के लिए सबसे पहली शर्त यही है कि आपका व्यक्तित्व, शारीरिक गठन और चेहरा काफी आकर्षक होना चाहिए। अगर आप मे ये खूबियां हैं तो आप सबसे पहले किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से अपना एक फोटो एलबम तैयार कराये और न सिर्फ अखबारो मे प्रकाशित होने वाले विज्ञापन एजेसियो के पतो बल्कि इस क्षेत्र मे कार्यरत व्यक्तियो के माध्यम से प्राप्त सम्पर्कों पर जाकर स्वयं मिले। देर-सवेर काम मिलना शुरू हो जाएगा।

मुझे ‘इग्नू’ से बी.ए. करना है सम्पर्क स्थापित करने के लिए पटना का पता बताएं ?
रत्नेश दिवाकर, पटना (ई-मेल द्वारा)
आप ‘इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी’ के पटना स्थित क्षेत्रीय केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। 
पता है- इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, 170 ए, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना-800013

पत्राचार द्वारा बी.एड. करने के सम्बन्ध मेजानकारी दे मै स्नातक कर चुकी हूँ ?
— नीना साहनी, दिल्ली (ई-मेल द्वारा)
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पत्राचार बी.एड. पाठ्यक्रम के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय मे स्नातक या उससे उच्च उपाधि धारक आवेदन कर सकते हैं वशर्ते उसे किसी भी मान्यता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, सीनियर सेकेडरी विद्यालय मे अध्यापन का दो साल का अनुभव हो वर्तमान समय मे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के निम्नलिखित विश्वविद्यालय को पत्राचार बी.एड. की मान्यता दी है-
>> इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
>> एम.डी. युनिवर्सिटी, रोहतक
>> पंजाबी युनिवर्सिटी, पटियाला (हरियाणा, पंजाब)
>> त्रिपुरा युनिवर्सिटी, अगरतला
>> इस्टीट्यूट ऑफ डिफेस लर्निग, शिमला (हिमाचल प्रदेश)

मै अथक प्रयासो के बावजूद नए वर्ष पर लिए गए अपने संकल्पो को पूरा नहीं कर पाता हूँ। मै अपनी इस आदत को सुधारने लायक शक्ति कैसे प्राप्त करूँ ? अपनी इस आदत के कारण मुझे कभी-कभी दिक्कतो का सामना करना पड़ जाता है
सौरभ, इलाहाबाद (ई-मेल द्वारा)

अब आप जब भी कोई संकल्प ले उसे दीवार पर टंगे वाक्य की तरह न देखे। हमेशा सोचे कि उसके पूरा हो जाने पर आपको क्या-क्या फायदा हो सकता है, इस स्वप्न को देखे और इसकी आशा मे जिंदगी को गुजारे बौद्ध दर्शन के मुताबिक यदि आपका उद्देश्य सही है और उसे आप पाने के लिए प्रयासरत भी है, तो देर सवेर वह आपको मिलेगा जरूर। हमारी समस्या ही यह है कि हम एक समय मे कई-कई काम एक साथ करना चाहते है और इस चक्कर मे एक भी नही कर पाते है। ऐसे मे क्या करना है और क्या नही इसका निर्णय पहले कर ले। इसके बाद आपके पास अपने संकल्प को पूरा करने मे आसानी होगी।

हिन्दी से एम. ए. करने के बाद क्या सम्भावनाएं है ?
— प्रवीण नारायण, जमशेदपुर (ई-मेल द्वारा)
कैरियर-निर्माण की दृष्टि से हिन्दी का क्षेत्र व्यापक है हिन्दी मे एम. एड., एम.फिल तथा पी-एच.डी. प्राप्त करे स्कूलो, कॉलेजो, विश्वविद्यालयो तथा केन्द्रीय सरकार के कार्यालयो, बैक, डाकघर, रेलवे, आकाशवाणी,, दूरदर्शन, कम्प्यूटर, विभिन्न दूतावासो, अन्तर्राष्ट्रीय भाषा साहित्य संस्थानो, पत्र-पत्रिकाओ आदि मे क्रमशः शिक्षक, अनुवादक, सहायक और हिन्दी अधिकारी, सम्पादक के पदो पर प्रतिष्ठित होकर हिन्दी पढ़ने वाले रोजगार ग्रहण कर सकते है।

मै बी ए ऑनर्स इतिहास का छात्र हूं। अब मै भारतीय राजदूत बनना चाहता हूं, इसके लिए मुझे क्या करना होगा ?
— अमित कुमार मिट्टू, सहरसा
राजदूत बनने के लिए आपको इंडियन फॉरेन सर्विस प्रतियोगिता परीक्षा मे शामिल होना होगा। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है परीक्षा तीन चरणो मे होती है- प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार।
अनुशासित दिनचर्या, लगन, नियमित रूप से पढ़ते रहकर परीक्षा की तैयारी करना तथा सूझबूूझ एवं धैर्य इस परीक्षा मे सफलता दिलवा सकता है

मै स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र हूं। आई ए एस ऑफिसर बनना चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्या करना होगा तथा आवश्यक योग्यता बताएं ?
— मंगल सिंह राजी, अजमेर
आई. ए. एस. अधिकारी बनने के लिए आपको संध लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा मे शामिल होना होगा, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी संकाय मे स्नातक है तथा योग्यता की कोई अधिकतक सीमा निर्धारित नहीं है आप स्नातक परीक्षा पास करने तक मन लगाकर पढ़े तथा एनसीईआरटी की कक्षा 11 व 12 की पुस्तको को ध्यान से पढ़े। कॉलेज मे होने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियो तथा विभिन्न प्रतियोगिताओ मे शामिल होकर आत्मविश्वास पैदा करे तथा व्यक्तित्व व शारीरिक विकास की ओर भी ध्यान दे।

एक अच्छे बिक्री प्रतिनिधि (Sales Representative) बनने के लिए कौन सा गुण होना चाहिए ?
— अरूण सिंह, दरियागंज, दिल्ली
आमतौर पर बिक्री प्रतिनिधि मे व्यक्तित्व, व्यवहार कुशलता और वाक्पटुता ही ज्यादा काम आते है। इस काम मे दक्षता लम्बे समय तक काम करने से ही आती है जब एक बार दक्षता प्राप्त हो जाती है तो सफलता खुदबखुद उसका स्वागत करती दिखाई देती है

सिविल सेवा परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए क्या कोचिंग संस्था का मार्गदर्शन लेना आवश्यक है ? सफलता हेतु सुझाव भी दे ?
सुशील कुमार, इलाहाबाद
अभ्यस्त जीवन और अनुशासित दिनचर्या ही व्यक्ति को इस परीक्षा मे सफलता दिलवा सकता है इसके अलावा उम्मीदवार को योग्य होना चाहिए, साथ ही उसमे लगन, नियमित रूप से पढ़ते रहकर परीक्षा की तैयारी करने तथा धैर्यपूर्वक सूझबूझ के साथ प्रश्न-पत्रो को हल करने का स्वभाव भी उन्हे इस परीक्षा मे सफलता दिलवा सकता है ध्यान रहे कि वैकल्पिक विषयो का चुनाव अपनी अभिरूचि के मुताबिक करना चाहिए। किसी एक कोचिंग संस्थान मे अवश्य ही प्रवेश ले लेना चाहिए, क्योकि वहॉ जाने पर व्यक्ति को एक निश्चित दिशा प्राप्त करने मे भरपूर सहायता मिलती है थोड़े से परिश्रम से अधिक से अधिक कारगर तैयारी करने मे ये बहुत मदद करते है।

अंग्रेजी सीखने के लिए क्या करूं ?
— रचना श्रीवास्तव, जमशेदपुर
जरूरी नहीं कि आप अंग्रेजी सीखने के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट की तलाश करे अंग्रेजी अखबार, पुस्तके आदि पढ़ने की नियमित अभ्यास करे जो शब्द समझ मे न आए उसका अर्थ शब्दकोश अथवा किसी जानकार व्यक्ति से जानने का प्रयास करे टेलीविजन पर अंग्रेजी के प्रोग्राम देखने से अंग्रेजी के शब्दो के उच्चारण के बारे मे सही-गलत का पता चल सकेगा। इसी के साथ थोड़ा बहुत बोलने व लिखने की कोशिश लगातार जारी रखं। हालांकि शुरू मे थोड़ी बहुत गलतियॉं होगी, पर कुछ समय बाद आपको स्वयं ही अपने अंग्रेजी ज्ञान पर विश्वास होने लगेगा। इस पूरे प्रक्म मे शरमाने या अपनी गलतियो को छिपाने से काम नहीं चलेगा।

अपनी समस्या पत्राचार द्वारा लिखे या मेल करे।

Post Your Query

 
 
 

होम | हमारे बारे में | आपकी प्रतिक्रिया | आपके प्रश्न | हमसे संपर्क करें
India’s first career related website in Hindi.
Copyright © 2011, Career Salah.com