|
|
|
हमने विभिन्न पब्लिक स्कूलों व कॉलेजों के
छात्र-छात्राओं का मैट्कि, 10+2, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट स्तर
पर कैरियर विकल्प की जागरूकता के आधार पर रेण्डम सर्वे किया।
जिसमें निम्नलिखित निष्कर्ष प्राप्त किए गए-
● बहुत से स्कूलों के पास उनके
छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउन्सलिंग के लिए कोई
उद्देश्य नहीं था।
● विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध
विभिन्न कैरियर विकल्पों के लिए जागरूकता की कमी पायी गई।
● नगर में कोई भी व्यवसायिक कैरियर
सलाहकार उपलब्ध नहीं था।
● माता-पिता अपने बच्चों को उचित पथ
प्रदर्शन उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है।
अपने कैरियर का चयन आखिर किस प्रकार करें
?
इस प्रकार हमने अनुभव किया कि स्कूल स्तर पर कैरियर जागरूकता की
विशेष आवश्यकता है, ताकि विद्यार्थी सही समय पर अपनी अभिरूचि के
अनुसार सही कैरियर का चयन कर सकें।
इस Career Salah.com वेबसाइट पर हम मैट्कि, इंटरमीडिएट (10+2),
ग्रेजुएशन और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिकतम परिदृश्य के
संदर्भ में विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में सूचनाएं उपलब्ध
कराएंगे।
भारत की प्रमुख
स्वतंत्र संस्थाएं
इस सम्बन्ध में यह हमारा आपको आपके लिए उपयुक्त एवं सर्वोत्तम
कैरियर तक पहुँचाने के लिए एक यथार्थ किन्तु विनम्र प्रयास है। |
|
|