Back to Home About Us Contact Us Feedback
Back to Home Feedback Contact Us

अपने कैरियर का चयन किस प्रकार करें ?

कैरियर के संदर्भ मे प्रत्येक व्यक्ति को एक ट्स्टी के समान व्यवहार करना चाहिये किसी व्यक्ति का कैरियर केवल उसके स्वयं के लिए नहीं है, बल्कि यह परिवार, समाज तथा सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए भी है अतः उसे केवल यही नहीं सोचना है कि वह अपने कैरियर से क्या प्राप्त कर सकता है, बल्कि यह कि वह अपने कैरियर के हितार्थ तथा इसके माध्यम से और क्या योगदान कर सकता है।

प्रत्येक व्यक्ति स्वयं ही अपने कैरियर का स्वामी है अतः इसके सम्बन्ध मे पूर्ण दायित्व एवं अंतिम अधिकार उसी का है अन्य लोग सहायता कर सकते है। अच्छी सलाह प्राप्त करने मे उसे चतुर होना चाहिये।

छात्र को चाहिये कि वह उपलब्ध अवसरो एवं भावी अवसरो का सर्वेक्षण करे भारत प्रगति-पथ पर अग्रसर है अगली सदी मे भारत सामाजिक एवं आध्यात्मिक शक्ति बनेगा तथा इसकी वैश्विक अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण होगी। अतः समस्त प्रतिभा को राष्ट्र के उत्कर्ष के लिये कार्य करने की आवश्यकता है विभिन्न कैरियरो की मांगो तथा प्रतिस्पर्धा के दबावो को ध्यान मे रखते हुये, छात्र को चाहिये कि वह अपनी क्षमताओ, रूचियो एवं दुर्बलताओ का आत्म-निरीक्षण करे।

हमारा उद्देश्य

उपर्युक्त बिन्दुओ के विश्लेषण के बाद, व्यक्ति को अपना दृष्टिकोण विकसित करना चाहिये कृषि, उद्योग, कानून, चिकित्सा, शिक्षा आदि के क्षेत्र मे दृढ़ आत्म-विश्वास के साथ आगे बढ़ने वालो के लिये तो अवसरो की खान उपलब्ध है।

अपने जीवन के लिये एक लक्ष्य निर्धारित कीजिये, अपनी दूरदर्शिता विकसित कीजिये और इसे देश के भावी महान लक्ष्य से संबद्ध कीजिये जीवन की प्रत्याशा को 70-80 वर्ष मानते हुये, अपने किस काम के लिये, आप चाहते है कि आप याद किये जाये, आप जाने जाये। आप कैसे सुनिश्चित कर सकते है कि आप अकर्मण्यता के चकव्यूह मे न फंस जाएं।

धन, अधिकार और प्रसिद्धि जैसे किसी एक लक्ष्य की ओर मत दौड़िये; यह स्थिति पीड़ादायक है कुछ संतुलित लक्ष्य अपने सामने रखिए। हमारी स्वयं की विरासत हमे आनन्द, धर्म, आस्था, कर्म, सम्पदा, नैतिकता और मोक्ष- ये सभी उपलब्ध कराती है आप स्वयं को बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी के रूप मे देखिये।

आप स्वयं मे इन 6 विशेषताओ का विकास कीजिये– शारीरिक पुष्टता, बौद्धिक गहराई, मानसिक परिपक्वता, ललित कला के प्रति अभिरूचि, भौतिक समृद्धि एवं आध्यात्मिक चेतना।

प्रवाह चित्र-1

 

10+2 या समकक्ष के बाद
यदि आप विज्ञान, संकाय के छात्र हैं और आपका विषय गणित, भौतिकी,, रसायन, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, सांख्यिकी और कम्प्यूटर साइंस हो।

प्रवाह चित्र-2

स्नातक के बाद (विज्ञान संकाय)

प्रवाह चित्र-3

10+2 या समकक्ष के बाद

प्रवाह चित्र-4

स्नातक के बाद (वाणिज्य संकाय)

प्रवाह चित्र-5

10+2 या समकक्ष के बाद
यदि आप कला संकाय के छात्र हैं और आपका विषय इतिहास, राजनीति शास्त्र, तर्कशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित और भाषा हो।

प्रवाह चित्र-6

स्नातक के बाद (कला संकाय)

प्रवाह चित्र-7

सभी प्रवाह चित्रों को देखने के लिए उन पर क्लिक करें।

 
 
 
 

होम | हमारे बारे में | आपकी प्रतिक्रिया | आपके प्रश्न | हमसे संपर्क करें
India’s first career related website in Hindi.
Copyright © 2011, Career Salah.com