प्रत्येक स्टूडेण्ट के लिए विदेश मे अध्ययन का
ख्वाब रहता है, क्योकि अध्ययन से इज्जत,
सम्मान और भविष्य बनाने की सम्भावनाएं ज्यादा हो जाती है, विदेशो
मे भी अमरीका, इंगलैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया और जर्मनी आदि देशो मे
ज्यादा जाना चाहते है विदेशो मे अध्ययन सम्बन्धी जानकारी न होने के
कारण वे इस चांस से वंचित रह जाते है उनके सामने वीजा कैसे मिलेगा,
प्रवेश कैसे होता है खर्चा कितना आता है और अध्ययन की क्या
प्रक्रिया है ? जैसी समस्याएं आती है विदेशो मे अध्ययन स्नातक और
स्नातकोत्तर दोनो स्तरो पर करवाया जाता है इसके अलावा मेडिकल,
कानून, प्रबन्धन आदि का अध्ययन भी कर सकते है विदेशो मे अध्ययन करने
के लिए पहली आवश्यकता यह है कि आपका शैक्षिक रिकार्ड उत्तम होना
चाहिए। इसके अलावा अगर आप स्नाकोत्तर करना चाहते है तो आपकी उस
विषय विशेष की पृष्ठिभूमि होनी जरूरी है
इसके बाद स्तर विशेष और कोर्स विशेष के लिए कुछ क्वालीफाइंग
परीक्षाएं होती है, जिनसे गुजरने के बाद ही संस्था मे प्रवेश ले
सकते है–
|