Back to Home About Us Contact Us Feedback
Back to Home Feedback Contact Us

 

प्रत्येक स्टूडेण्ट के लिए विदेश मे अध्ययन का ख्वाब रहता है, क्योकि अध्ययन से इज्जत, सम्मान और भविष्य बनाने की सम्भावनाएं ज्यादा हो जाती है, विदेशो मे भी अमरीका, इंगलैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया और जर्मनी आदि देशो मे ज्यादा जाना चाहते है विदेशो मे अध्ययन सम्बन्धी जानकारी न होने के कारण वे इस चांस से वंचित रह जाते है उनके सामने वीजा कैसे मिलेगा, प्रवेश कैसे होता है खर्चा कितना आता है और अध्ययन की क्या प्रक्रिया है ? जैसी समस्याएं आती है विदेशो मे अध्ययन स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो स्तरो पर करवाया जाता है इसके अलावा मेडिकल, कानून, प्रबन्धन आदि का अध्ययन भी कर सकते है विदेशो मे अध्ययन करने के लिए पहली आवश्यकता यह है कि आपका शैक्षिक रिकार्ड उत्तम होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप स्नाकोत्तर करना चाहते है तो आपकी उस विषय विशेष की पृष्ठिभूमि होनी जरूरी है

इसके बाद स्तर विशेष और कोर्स विशेष के लिए कुछ क्वालीफाइंग परीक्षाएं होती है, जिनसे गुजरने के बाद ही संस्था मे प्रवेश ले सकते है–

 
 
 
 

होम | हमारे बारे में | आपकी प्रतिक्रिया | आपके प्रश्न | हमसे संपर्क करें
India’s first career related website in Hindi.
Copyright © 2011, Career Salah.com