Back to Home About Us Contact Us Feedback
Back to Home Feedback Contact Us

 

टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज फॉरेन लैग्वेज (टोएफल)
लगभग सभी देशो के विश्वविद्यालयो मे प्रवेश के लिए अंग्रेजी भाषा की जांच परख से संबधित यह प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है सभी वर्ग के अभ्यर्थियो को यह टेस्ट उत्तीर्ण करना अनिवार्य है हालांकि स्नाकोत्तर स्तर के सभी कोर्सों के लिए भी यह स्कोर कार्ड दिखाना एक आवश्यक पत्रता है इसके बगैर आवेदन पत्र पर विचार भी नहीं किया जाता। टोएफ टेस्ट मे उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन आदि मे बोली, समझी जाने वाली अंग्रेजी भाषा का परीक्षण किया जाता है इस टेस्ट मे प्रत्याशी की अंग्रेजी लिखने, बोलने और सुनकर समझने की क्षमता की भी जांच की जाती है इस टेस्ट मे कुल चार खंड होते है अलग-अलग खंड मे अग्रेजी भाषा को समझने की क्षमता तथा अंग्रेजी व्याकरण ज्ञान, पढ़ने की काबिलियत, लेखन आदि का मूल्यांकन किया जाता है 667 अंक की इस परीक्षा मे कम से कम 500 अंक प्राप्त करने के बाद ही दाखिला संभव हो सकता है स्नातकोत्तर व शोधकार्यों के लिए तो 550 अंक तक का स्कोर हासिल करना पड़ता है इस टेस्ट के फार्म, प्रोस्पेक्टस व विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क करे-
परीक्षा का संचालन: टोएफल/टी.एस.ई. सर्विसेज पोस्ट ऑफिस बॉक्स-6151, एजूकेशनल टेस्टिंग सर्विस, प्रिसेटॉम न्यू जर्सी-00541.6151 यूएसए
# डायरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल एंड एजूकेशनल मेजरमेट, 119ध्25 ए, महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइंस, इलाहाबाद-211001
# यूनाइटेड स्टेटस एजूकेशनल फाउंडेशनल इन इंडिया ;फुल ब्राइट हाउसद्ध 12, हैली रोड, नई दिल्ली-110001, फोन (011) 23328944
# यू.एस.यू.एस.ए., कंसुलेट, चेन्नई-600006
# यू.एस.ई.एफ.आई., 38ए, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, कोलकाता-700071

टेस्ट ऑफ रिटेन इंग्लिश (टीडब्ल्यूइ)
प्रायः यह परीक्षा टोफेल के साथ आयोजित की जाती है लेकिन इसके अंक टोएफल के साथ जोडे़ नहीं जाते है जो छात्र टोएफल मे शामिल होते है वही इस परीक्षा मे बैठ सकते है परीक्षा की अवधि आधा घंटे है इस परीक्षा के माध्यम से परीक्षार्थियो के इंग्लिश लिखने की क्षमता की जांच की जाती है इस परीक्षा के बारे मे विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क करे-
 # दि ब्रिटिश काउंसिल, ब्रिटिश हाईकमीशन, 17 कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली

इंटरनेशनल इंग्लिश लैग्वेज टेस्ट (आईईएलटी)
अंग्रेजी भाषा से संबंधित इस टेस्ट की शुरूआत आईडीपी एजुकेशन आस्टे्लिया, ब्रिटिश काउंसिल तथा यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज ने मिलकर तीन वर्ष पूर्व शुरू की थी और इस परीक्षा प्रक्रिया का संपूर्ण संचालन लिंडी हाइम को दिया गया। इस जांच परीक्षा को मान्यता करीब 35 देशो से मिली है इस परीक्षा के द्वारा अंग्रेजी भाषा की जांच परख की जाती है क्योकि प्रायः सभी विश्वविद्यालयो मे अध्ययन के लिए अंग्रेजी भाषा का उचित ज्ञान होना आवश्यक है भारतीय छात्रो की सुविधा के लिए इस परीक्षा का आयोजन भारत के चार महानगरो ;दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता व मुबंईद्ध मे किया जाता है यह परीक्षा प्रत्येक माह मे दो बार आयोजित की जाती है लेकिन एक अभ्यर्थी साल मे दो बार से ज्यादा इस परीक्षा मे नहीं बैठ सकता है आईईएफटी के एक विशेषज्ञ के अनुसार इस परीक्षा मे बैठने के लिए ऑन लाईन टेस्ट रजिस्ट्ेशन कराना अनिवार्य है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे-
# आईडीपी एजुकेशन आस्टे्लिया, नेहरू पैलेस, नई दिल्ली
# ब्रिटिश काउंसिल, कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली

ग्रेजुएशन रिकार्ड एक्जामिनेशन (जीआरइ) टेस्ट
कला, विज्ञान व इंजीनियरिंग के मास्टर डिग्री कोर्स तथा डाक्टरेट स्तर के कोर्सो मे दाखिले के लिए जीआरई टेस्ट अनिवार्य शर्त है मुख्यतः तीन खंडो मे बंटी इस परीक्षा मे अभ्यर्थियो के भाषा ज्ञान, तार्किक क्षमता तथा गणितीय अभिरूचि का मूल्यांकन किया जाता है दाखिले के लिए जीआरई के अंको की वैधता पांच वर्ष तक होती है परीक्षा की फीस 150 अमेरिकी डालर है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए एक विशिष्ट कम्प्यूटर सॉफटवेयर भी विकसित किया गया है ‘जीआरई पावर प्रिय’ नामक इस सॉफटवेयर मे नमूने के विषय पेपर तथा निबंध आदि प्रभावी शैली मे लिखने पर आधारित टिप्स उपलब्ध है। यूनाईटेड स्टेटस एजुकेशन फाउंडेशन इन इंडिया, 12 हैली रोड, नई दिल्ली-110001 मे इस टेस्ट के लिए तैयारी कराने की भी विशेष व्यवस्था है जिसका लाभ छात्र निर्धारित फीस चुकाने के बाद उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए यूएसई एफआई के फोन ;011द्ध 23328944 पर कैरियर काउंसलर से संपर्क कर सकते है। जीआरई परीक्षा मे रजिस्टे्शन के लिए भारत स्थित पंजीकरण केद्र के निम्न पते पर संपर्क कर सकते है-
# सिल्वर टेस्टिंग सर्विसेज प्रा. लि., सीनियर प्लाजा 160 ए गौतम नगर, यूसूफ सराय विहाइंड इंडियन ऑयल बिल्डिंग, नई दिल्ली-110049, फोन (011) 26511649
 

ग्रेजुएट मैनेजमेट एजुकेशन टेस्ट (जी-मैट)
प्रबंधन पाठ्यक्रमो मे दाखिले के लिए जी-मैट परीक्षा का आयोजन हर वर्ष चार बार किया जाता है इसमे छात्रो की मौखिक, प्रबंधकीय अभिरूचि गणित संबंधी जानकारी तथा समस्याओ को हल करने संबंधी कौशल को परखा जाता है इसकी तैयारी के लिए भी कई स्तरीय कोचिंग इंस्टीटयूट अस्तित्व मे आ चुके है जिनमे प्रवेश के लिए सफल छात्रो से विचार-विमर्श करना आवश्यक है विस्तृत जानकारी के लिए पत्राचार करे-
# ग्रेजुएट मैनेजमेट एडमिशन टेस्ट, एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस पीओ बॉक्स जी-103, प्रिंस्टन, न्यू जर्सी-085416103 यूएसए

टेस्ट ऑफ स्पीकिंग इंग्लिश (टीएसई)
इसके स्कोर कार्ड की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मे आवश्यकता होती है जो छात्र अध्ययन के दौरान विदेशो से स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते है उन्हे इस परीक्षा मे बैठना आवश्यक है यह टेस्ट भी टोएफल के साथ ही उसी दिन होता है, लेकिन टोएफल मे इसके अंक जोडे़ नहीं जाते है। इस परीक्षा के दो खंड होते है-‘टीएसई-ए रिचर्स’ स्कॉलर के लिए और ‘टीएसई-पी’ व्यावसायिक कोर्सो मे प्रमाण-पत्र के लिए आयोजित किया जाता है इस परीक्षा मे भी अंग्रेजी ज्ञान की परख की जाती है खासकर अंग्रेजी बोलने की क्षमता की जांच की जाती है

स्कॉलेस्टिक असेस्मेट टेस्ट (एसएटी)
विकसित देशो मे अध्ययन के लिए एसएटी परीक्षा भी अति महत्वपूर्ण है एसएटी ;सैटद्ध परीक्षा की अवधि है तीन घंटे इस परीक्षा का उद्देश्य शाब्दिक और अंकगणितीय क्षमता की जांच करना होता है दो प्रकार की सैट परीक्षाएं आयोजित होती है सैट-1 एक प्रकार से तर्क-वितर्क पर आधारित टेस्ट ऑफ रीजनिंग की भांति होता है सैट-2 विषय पर आधारित परीक्षा होती है इसकी अवधि मात्र एक घंटे है प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होता है कुछ विश्वविद्यालयो मे सैट-2 परीक्षा मे शामिल होने की अनिवार्यता नहीं होती है परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क करे-
# यूनाइटेड स्टेट्स फाउंडेशन इन इंडिया, नई दिल्ली
# इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजीकल एण्ड एजूकेशनल मेजरमेट, 119/25 ए, महात्मा गांधी मार्ग, इलाहाबाद-211001
# यू.एस.ए. एजूकेशनल फाउंडेशन ऑफ इण्डिया, ‘संदीप’ न्यू मरीन लाइंस, मुम्बई-400002
# यू.एस.ए. एजूकेशनल फाउंडेशन (अमरीकी सेटर्) ऑफ इण्डिया 12, हैली रोड़, नई दिल्ली-110001
# यू.एस.ए. एजूकेशनल फाउंडेशन ऑफ इण्डिया, यू.एस.ए. कंुसलेट, चेन्नई-600006
# यू.एस.ए. एजूकेशनल फाउंडेशन ऑफ इण्डिया, 38 ए, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, कोलकाता-700071

एम.ए.टी. (मीलर एनालोजीज टेस्ट)
सम्पर्क करे-सायकोलॉजिकल कॉर्पोरेशन, 75 ओल्ड ऑफ बुलवर्ड क्लीव लैण्ड, ओहियो-44130 यूएसए

डी.ए.टी. (डेन्टल एडमीशन टेस्ट)
सम्पर्क करे-डिवीजन ऑफ एजूकेशन मेजरमेन्ट्स काउंसिल ऑफ डेन्टल एजूकेशन अमरीकन डेन्टल एसोसिएशन, 211 ईस्ट शिकागो एवेन्यू शिकागो, इलोनिस -6061 यूएसए

एल.एस.ए.टी. (लॉ स्कूल एडमीशन टेस्ट)
सम्पर्क करे-लॉ स्कूल एडमीशन काउंसिल बॉक्स-2000, न्यू टाउन, पेनसिल्वेनिया-18940 यूएसए

एम.सी.ए.टी. (मेडिकल साइंस एडमीशन टेस्ट)
सम्पर्क करे-एम.सी.ए.टी. रजिस्ट्रेशन, अमरीका कॉलेज टेस्टिंग प्रोग्राम, पी.ओ. बॉक्स-414, 2235 नार्थ ड्यूब रोड, लोवा सिटी, आयोवा-53243 यूएसए

 
 
 
 

होम | हमारे बारे में | आपकी प्रतिक्रिया | आपके प्रश्न | हमसे संपर्क करें
India’s first career related website in Hindi.
Copyright © 2011, Career Salah.com