अंगोला की लेइला लोप्स ने मिस यूनिवर्स 2011 का खिताब अपने नाम कर
लिया है। लोपेज़ अंगोला की पहली सुंदरी हैं, जिन्हें मिस यूनिवर्स
चुना गया है. उन्होंने 88 प्रतियोगियों को पछाड़कर जीत हासिल की.
यूक्रेन और ब्राजील की सुंदरियां दूसरे और तीसरे स्थान पर जबकि
फिलीपिन्स और चीन की सुंदरियां चौथे और पांचवे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली टॉप टेन प्रतियोगियों में
ऑस्ट्रेलिया, कोस्टा रिका, फ्रांस, पुर्तगाल और पनामा की सुंदरियां
भी शामिल थीं। जबकि परंपरागत फाइनलिस्ट मिस यूएसए और मिस वेनेजुएला
इस बार आखिरी 10 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं।
गौरतलब है कि भारत को साल 2000 से मिस यूनीवर्स
का ताज नहीं मिला है। मॉडल से अभिनेत्री बनी लारा दत्ता अंतिम
भारतीय मिस यूनीवर्स थीं।
|