| 
                 यूजीसी द्वारा जारी फर्जी विश्वविद्यालयो की सूची 
                विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के विभिन्न भागो मे 
                अवैध तरीके से चल रहे 21 फर्जी विश्वविद्यालयो की सूची 8
                
                दिसम्बर, 2009  मे जारी की है। इन विश्वविद्यालयो को यूजीसी अधिनियम 1956 के विरुद्ध 
                बताते हुए यूजीसी ने विद्यार्थियो को आगाह किया है कि इनमे प्रवेश 
                लेकर वे अपना भविष्य चौपट न करे। इन विश्वविद्यालयो के नाम है- 
                 
                Bihar 
                Maithili University/Vishwavidyalaya, Darbhanga, Bihar. 
                 
                Delhi 
                Varanaseya Sanskrit Vishwavidyalaya, Varanasi (UP) Jagatpuri, 
                Delhi. 
                Commercial University Ltd., Daryaganj, Delhi. 
                United Nations University, Delhi. 
                Vocational University, Delhi. 
                ADR-Centric Juridical University, ADR House, 8J, Gopala Tower, 
                25 Rajendra Place, New Delhi - 110 008. 
                Indian Institute of Science and Engineering, New Delhi. 
                 
                Karnataka 
                Badaganvi Sarkar World Open University Education Society, Gokak, 
                Belgaum, Karnataka. 
                 
                Kerala 
                St. John's University, Kishanattam, Kerala. 
                 
                Madhya Pradesh 
                Kesarwani Vidyapith, Jabalpur, Madhya Pradesh. 
                 
                Maharashtra 
                Raja Arabic University, Nagpur, Maharashtra. 
                 
                Tamil Nadu 
                D.D.B. Sanskrit University, Putur, Trichi, Tamil Nadu. 
                 
                West Bengal 
                Indian Institute of Alternative Medicine, Kolkatta. 
                 
                Uttar Pradesh 
                Mahila Gram Vidyapith/Vishwavidyalaya, (Women�s University) 
                Prayag, Allahabad, Uttar Pradesh. 
                Gandhi Hindi Vidyapith, Prayag, Allahabad, Uttar Pradesh. 
                National University of Electro Complex Homeopathy, Kanpur, Uttar 
                Pradesh. 
                Netaji Subhash Chandra Bose University (Open University), 
                Achaltal, Aligarh, Uttar Pradesh. 
                Uttar Pradesh Vishwavidyalaya, Kosi Kalan, Mathura, Uttar 
                Pradesh. 
                Maharana Pratap Shiksha Niketan Vishwavidyalaya, Pratapgarh, 
                Uttar Pradesh. 
                Indraprastha Shiksha Parishad, Institutional 
                Area,Khoda,Makanpur,Noida Phase-II, Uttar Pradesh. 
                Gurukul Vishwavidyala, Vridanvan, Uttar Pradesh. 
                 
                इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी यूजीसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर भी 
                जारी है।
                
                http://www.ugc.ac.in/inside/fakealerts.html 
   | 
              
              
                आजकल फर्जी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं का कारोबार 
                काफी फल-फूल रहा है। बढ़ती हुई शिक्षित बेरोजगारी के कारण विभिन्न 
                प्रकार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कठिन 
                प्रतिस्पर्द्धा तथा उच्च शिक्षा के महत्व के कारण आज अनेक छोटे-बड़े 
                शहरो मे ऐसे कई विश्वविद्यालय खुल गये है जिनके पास न तो कोई 
                मान्यता है और न ही वे विधि के अनुसार स्थापित है। ऐसे संस्थानों 
                के चंगुल में फंसकर अनेक विद्यार्थी जाने-अनजाने में अपना कैरियर 
                बर्बाद कर लेते है।  
                 
                आज अनेक विश्वविद्यालयो द्वारा 20 से 40 हजार रुपयो मे बी.एड. की 
                डिग्री प्रदान की जा रही है एवं ऐसे अनेक फर्जी संस्थान है जो लाखो 
                रुपए लेकर तकनीकी प्रशिक्षण जैसे बी.ई., एमबीबीएस की डिग्रियॉ 
                प्रदान करते है इस प्रकार की डिग्रियों से व्यक्ति किसी भी सरकारी 
                हॉस्पीटल, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं मान्यता 
                प्राप्त संस्थानों व अन्य राजकीय विभागों में नौकरी प्राप्त नहीं 
                कर सकता है।  
                 
                इस प्रकार के किसी भी संस्थान मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त करने 
                हेतु प्रवेश लेने से पूर्व ही इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए कि 
                सम्बन्धित संस्थान मान्यता प्राप्त है या नहीं अलग-अलग क्षेत्रों 
                के लिए अलग-अलग राष्ट्रीय विभागों द्वारा मान्यताएॅ प्रदान की जाती 
                है। जैसे- 
                महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) 
                से, शिक्षक सम्बन्धित किसी भी पाठ्यक्रम (एस टी सी, बी एड, एम एड) 
                के लिए संस्था को राष्ट्रीय अध्यापक परिषद् (एन सी टी ई) से, तकनीकी 
                प्रशिक्षण ;बी ई, एम बी एद्ध के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा 
                परिषद से, कम्प्यूटर से सम्बन्धित पाठ्यकमों के लिए केन्द्र सरकार 
                के इलैक्ट्ोनिक्स डिपार्टमेंट (डी आई) से व चिकित्सकीय प्रशिक्षण (एमबीबीएस, 
                बीडीएस) के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद् से मान्यता लेना आवश्यक है 
                व किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले सम्बन्धित संस्थान की 
                मान्यता की पुष्टि करने के लिए निम्नलिखित संस्थानों से सम्पर्क 
                किया जा सकता है-  
                 
                महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की मान्यता की पुष्टि के लिए-  
                विश्वविद्यालय अनुदान आयोग  
                बेनिटा जुआरेज मार्ग  
                नई दिल्ली-110021  
                फोन-011.23236347ए 23235719  
                वेबसाइट: 
                  www.ugc.ac.in 
                 
                तकनीकी प्रशिक्षण पाठ्यकमों की डिग्री एव 
                डिप्लोमा के मान्यता की पुष्टि के लिए-  
                अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्  
                उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय  
                1-ए, लक्ष्मण बाग, नवाबगंज  
                कानपुर-208002 (उत्तर प्रदेश)  
                 
                अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्  
                मध्य क्षेत्रीय कार्यालय  
                टैगोर हॉस्टल नम्बर-2  
                श्यामला हिल्स  
                भोपाल-462002 (मध्य प्रदेश) 
                वेबसाइट-
                  
                www.aicte.ernet.in 
                 
                बी. एड., एम. एड. एवं एस. टी. सी. के मान्यता 
                की पुष्टि के लिए- 
                राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् 
                हंस भवन विंग-II 
                1, बहादुर शाह जफर मार्ग 
                आई पी एस्टेट 
                नई दिल्ली-110002 
                 
                राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (उत्तरी क्षेत्र) 
                ए-46, शान्ति पथ, तिलक नगर 
                जयपुर-302004 
                फोन : 0141-2623501 
                 
                (अन्य क्षेत्रीय कार्यालय-भोपाल, बेंगलूर व 
                भुवनेश्वर में है) 
                 
                मेडिकल कॉलेजों एवं डेंटल कॉलेजों की मान्यता के लिए- 
                भारतीय चिकित्सा परिषद् 
                नई दिल्ली 
                 
                ऑल इंडिया डेंटिल कांउसिल 
                नई दिल्ली |